पिता और दादा ने बेच दी 16 साल की बेटी, एसएसपी से शादी रुकवाने की मांग, पढ़ें क्या है माजरा
मेरठ में पिता और दादा पर 16 वर्षीय किशोरी को बेचने का आरोप लगा है। किशोरी के रिश्तेदारों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर किशोरी की शादी रुकवाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला पहले से ही जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनकी टीम के संज्ञान में है। मामले की जांच एक टीम कर रही है।
मामला टीपीनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। किशोरी की उम्र 16 साल है। किशोरी के मामा और अन्य रिश्तेदारों का आरोप है कि किशोरी की मां पूर्व में चली गई। किशोरी का पिता शराब का आदी है। उसके पिता और दादा ने मिलकर किशोरी का रिश्ता उसकी दो गुनी उम्र (32 साल) के युवक से तय कर दिया। 12 दिसंबर को किशोरी की शादी होनी है। कहा गया कि नाबालिग लड़की को बेचा जा रहा है। यह कानून का उल्लंघन है।
वहीं एसपी क्राइम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसओ टीपीनगर का कहना है कि एक माह से यह मामला चल रहा है, जिसमें बाल कल्याण समिति भी जांच कर रही है।