पिता ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल

  • परिजनो ने घायल को उपचार के लिये कराया सीएचसी में भर्ती, रैफर
  • घायल के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार

देवबंद [24CN]: गांव कुलसठ में पिता ने अपने दो पुत्रो के साथ मिलकर गांव के ही एक व्यक्ति को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनो द्वारा उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल के भाई ने पिता पुत्रो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली में दी तहरीर में गांव कुलसठ निवासी रामदास पुत्र महेन्द्र ने बताया कि विगत 5 अगस्त की रात्रि उसका बडा भाई मीनू अपने घर पर बैठा हुआ था कि तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके भाई पर लाठी-डण्डो व पंच से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। भाई के शोर पर गांव वालो को अपनी और आता देख उक्त व्यक्ति जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल के भाई ने आरोपी पिता पुत्रो के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच आरंभ कर दी है।