छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर गांधी प्रतिमा के समक्ष किया उपवास

छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर गांधी प्रतिमा के समक्ष किया उपवास
  • सहारनपुर में गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखते सपा छात्रसभा के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने जीरो बैलेंस पर प्रवेश, बढ़ी फीस वापसी व छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग व महंगाई जैसी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा तथा छात्रहितों के लिए मजबूती के साथ संघर्ष करने का संकल्प लिया।

सपा छात्रसभा के कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के आह्वान पर चलाए जा रहे समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चौ. वासिल तोमर के नेतृत्व में गांधी पार्क में एकत्र हुए तथा गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठ गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वासिल तोमर ने कहा कि सपा ही छात्र-छात्राओं की सच्ची हितैषी है क्योंकि जब-जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब-तब प्राथमिकता के आधार पर छात्र-छात्राओं के हितों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई तथा छात्रसंघ चुनाव कराकर युवाओं को राजनीति में बढ़ावा देने का काम किया गया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से छात्र विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान छात्रसभा के महानगर अध्यक्ष राव जुल्फकार खान, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव दुर्जन, हसीन कुरैशी, फैसल सलमानी, युवराज चौधरी, सुहेब गाड़ा, प्रशांत चौधरी, योगेश, चिराग चौधरी, मंथन चौधरी, अनीस चौधरी, संदीप सोलंकी, संदीप कटारिया, साजिद सलमानी, नियाज चौधरी, हिमांशु, मो. अयान, संयम, अरशद, रिंकू गुर्जर, दीपक सैनी, जितेंद्र सिंह, अमजद भाटी, वजाहत, मनित मैनवाल, तरविंद्र सिंह, राव अली खान, फैसल, सुहेल तोमर, सादवान मलिक, ताबिश अली, सादाब लम्बरदार, कर्मदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, लक्ष्य आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia