किसान खिलाएंगे फूल, पुलिस ने बिछाए थे कांटे, राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर इस तरह किया इंतजाम

किसान खिलाएंगे फूल, पुलिस ने बिछाए थे कांटे, राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर इस तरह किया इंतजाम

नई दिल्‍ली । नए कृषि कानून को रद करने की मांग को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसानों की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्‍होंने बताया कि किसान छह फरवरी को देश भर में चक्‍का जाम करेंगे। हालांकि, इस जाम से तीन राज्‍यों को छूट दी जा रही है इसमें दिल्‍ली, यूपी और उत्‍तराखंड हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि इन राज्‍यों में चक्‍का जाम इसलिए नहीं किया जा रहा है क्‍योंकि यहां के किसानों को स्‍टैंडबाय में रखा गया है ताकि जब भी जरूरत पड़े तो इन्‍हें आंदोलन में शरीक होने के लिए दिल्‍ली लाया जा सके।

किसान लगाएंगे फूल

इधर, शुक्रवार की दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने दो डंपर मिट्टी मंगाई। इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत इसे फावड़े से बराबर करने में जुट गए। टिकैत मिट्टी को समलत कर यहां पर फूल लगाएंगे। इस दौरान यहां पर काफी भीड़ रही। सभी कौतूहलवश यह देखने में जुटे रहे कि आखिर किसान मिट्टी में क्‍या करने वाले हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पुलिस ने राहों में बिछाया था कांटे अब किसान खिलाएंगे फूल। बता दें कि किसान आंदोलन जब 26 जनवरी ट्रैक्‍टर रैली के दौरान उग्र हो गया था तब दिल्‍ली में कई जगहों पर हिंसा हुई थी। इसके बाद से धरना स्‍थल पर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े करते हुए यहां पर बैरिकेड के आगे कीलें लगवा दी थी। हालांकि, सोशल मीडिया में जब इसको लेकर दिल्‍ली पुलिस पर जब सवाल उठने लगे तब इसे हटा दिया गया था।

इससे पहले भी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन का सुलह नहीं निकलने पर कहा कह हम आंदोलन लंबा भी चला सकते हैं। इसके लिए उन्‍होंने एक फार्मूला भी दिया था। उन्होंने कहा कि हर एक गांव से एक ट्रैक्टर, 15 लोग 10 दिन तक यहां रहेंगे।

इसी रणनीति से धरना को लंबे समय तक जारी रखा जाएगा। राकेश टिकैत ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के धरने को लंबा खींचना चाहती है। सरकार मामले का हल नहीं निकालना चाहती। ऐसे में प्रदर्शनकारी भी धरने को लंबा चलाने के लिए तैयार हैं।


विडियों समाचार