किसानो पर दर्ज बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे वापस हो-किसान युनियन

नकुड [इंद्रेश]। भारतीय किसान युनियन की मासिक बैठक में किसानो ने बिजली चोरी के झुठे मुकदमे दर्ज होने पर गहरो रोष जताया है। किसानो ने फर्जी मुकदमे वापस न लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
यंहा क्षेत्र पंचायत के सभाकक्ष मे आ योजित किसानो की मासिक पंचायत में राष्टरीय सचिव ओमपालसिंह ने कहा कि बिजली चैकिंग के नाम पर किसानो के खिलाफ फर्जी मुकदेमे दर्ज किये जा रहे है। जिन्हे बर्दाश्त नंही किया जा सकता। कहा कि तमाम फर्जी मुकदमे वापस लिये जाये। अन्यथा किसान आंदोलन करेगे। युनियन के जिलाअघ्यक्ष राजपालसिंह ने कहा कि गेंहु की बुआई शुरू हो गयी है। परतु किसानो को डीएपी नहंी मिल रहा है। प्रदेश सरकार किसानो की समस्याओ के प्रति संवेंदनशी नही है। जिससे गेंहु का उत्पादन प्रभावित होगा।
किसानो ने ज्वांईट मेजिस्टरेट राम्या आर को अपनी समस्याओ से संबधित ज्ञापन सोपंा। तथा समस्याओ का समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर डा0 इरीश अहमद, बलेंद्रसिंह , सोनू, बीर सिंह, योगेश,सोमपाल