विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे किसान, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते किसान।

सहारनपुर। किसान मजदूर संगठन से जुड़े किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मांगें पूरी न होने की दशा में आंदोलन का बिगुल बजाने की चेतावनी दी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष ठा. अजब सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा किसानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

धरने को सम्बोधित करते हुए किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. अजब सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि किसानों को 14 के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाएगा परंतु 14 दिन तो क्या परंतु पिछले गन्ना पेराई सत्र का बकाया भुगतान भी नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ा रूपए बकाया है जिसका प्रदेश सरकार अब तक भी भुगतान नहीं करा पाई है।

उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वायदा किया गया था परंतु सरकार ने कोई वायदा पूरा नहीं किया। उल्टे किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों के यहां ट्यूबवैजों पर जबरन विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संगठन विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे शोषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

 

Jamia Tibbia