सांसदों के वेतन वृद्धि के खिलाफ किसानों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सांसदों के वेतन वृद्धि के खिलाफ किसानों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपने जाते किसान

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) से जुड़े किसानों ने सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन मण्डलायुक्त को सौंपकर सांसदो की पेंशन बंद करने व किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

भाकियू तोमर से जुड़े किसान मण्डलायुक्त कार्यालय पर एकत्र हुए जहां उन्होंने मण्डलायुक्त अटल कुमार राय को ज्ञापन सौंपकर सांसदों के वेतन भत्तों में की गयी 24 प्रतिशत की वृद्धि पर रोक लगाने, सांसदो की पेंशन व अन्य सुविधा उनका कार्यकाल समाप्त होने पर बन्द किए जाने की मांग की। उनका कहना था कि जब सरकार द्वारा सरकारी विभागीय कर्मचारियों की पेंशन बन्द कर दी गयी है, तो सासंदो की भी पेंशन बन्द होनी चाहिए। किसानो की फसलो के वाजिब दाम न मिलने से किसान कर्ज में डूब रहा है तथा वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। उन्होंने नकली दवाई पर रोक लगाने, डाई व एन.पी.के. मूल्य कम करने अथवा डाई व एन.पी.के पर 50 प्रतिशत से अधिक सब्सिडी देने, गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुन्तल किये जाने, बकाया भुगतान को 15 दिन के अन्दर मय ब्याज के दिलाने, बिजली विभाग के निजीकरण व जनता से की जाने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा आवारा पशुओ पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसान सडकों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस  दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रूबी त्यागी, युवा प्रांतीय उपाध्यक्ष नवाब सिंह, युवा प्रदेश महासचिव कुलदीप चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ.सुशील, तहसील सदर उपाध्यक्ष अरूण कुमार, नाथीराम, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष के.पी. सिंह, जिला उपाध्यक्ष सहदेव चौधरी व मोहित त्यागी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार