किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान की मांग

किसानों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान की मांग
  • सहारनपुर में मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना भाकियू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी।

सहारनपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओं की लेकर भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के द्वारा एक ज्ञापन कमिश्नर सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर को सौपा गया। ज्ञापन देने वालो में भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के कई पदाधिकारी व कार्यकताओ मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के द्वारा दिए गए ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग की गई कि गन्ने का भाव कम से कम 500 रूपये कुन्तल होना चाहिए तथा गन्ने का भुगतान 15 दिन में होना चाहिए। यदि 15 दिन में भुगतान नहीं होता तो माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भुगतान ब्याज सहित किसान को दिया जाये।

सहारनपुर जिले में पापुलर की खेती बहुतायत में होती है, गन्ने से ज्यादा रकबे में पापुलर उगाया जाता है। किसानो को अपनी लकड़ी दूसरे राज्यों में औने-पौने दामों में बेचनी पड़ती है। अत: सहारनपुर में प्लाइवुड फैक्ट्री लगवायी जाये जिससे यहां के किसानो को उनकी फसल का सही दाम मिल सके और युवकों को रोजगार मिल सके और जिले का विकास बढ़ सके। सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए। आर.टी.ओ. विभाग के अधिकारियों ने एक निजी संस्था से मिलीभगत करके वाहन चालकों व नये ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वालों पर कुठाराघात कर दिया है, जहां पहले नये लाईसेंस 1500 से 2000 रूपये में बनते थे, आज वहीं लाईसेंस 12500 से 150000 के बीच बन रहे हैं, यह आम लोगों की जेबों पर डाका डालने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, आरटीओ विभाग में दलालों का बोलबाला है। अधिकारी व कर्मचारी बिना दलालों के कार्य नहीं करते। यदि इन पर लगाम नहीं लगायी गयी तो भाकियू (संघर्ष मोर्चा) आरटीओ विभाग कार्यालये पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।

किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय पर खाद नहीं मिल पाती है। यदि कुछ खाद मिलती है तो उसके साथ अन्य सामान लेने के लिए किसानों को विवश किया जाता है। जिससे क्षुब्ध होकर किसान बाजार से खाद खरीदने पर विवश हो रहा है। यही नहीं किसान को बाजारों में बिकने वाली नकली खाद, नकली दवाईयां महंगे दामों में खरीदनी पड़ती है, किसान का सीधेपन का फायदा उठाकर दुकानदार उन्हें सही खाद व दवाईयां न देकर उन्हें लूटने का काम कर रहे हैं, इसका संज्ञान लेकर इस पर अविलम्ब रोक लगवायी जाये तथा किसानों को सही खाद व उचित रेट पर दवाईयां उपलब्ध करायी जायें। इस मामले में बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में इन मांगो के अलावा भी अन्य मांगो से भी अवगत कराय गया। ज्ञापन देने वालो में भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अशोक त्यागी, मंडल अध्यक्ष नवाब चैधरी, मंडल उपाध्यक्ष सहदेव चैधरी, जिलाध्यक्ष अमर त्यागी, जिला प्रभारी श्रवण शर्मा, जिला प्रवक्ता अनिल शर्मा, प्रवेश, कुर्बान चैधरी, केपी सिंह, मनीष यादव, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।