बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी में मिल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते किसान।

गागलहेड़ी। खजूरी अकबरपुर के किसानों ने दयाशुगर मिल के यूनिट हैड को ज्ञापन सौंपकर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की। किसानों ने घोषणा की कि जब तक पिछले सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक खजूरी अकबरपुर के किसान अपने गन्ने की आपूर्ति दया शुगर मिल को नहीं करेंगे।

खजूरी अकबरपुर के किसान एकत्र होकर दया शुगर मिल पहुंचे जहां उन्होंने दया शुगर मिल के यूनिट हैड को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जब तक पिछले सत्र का 42 करोड़ रूपए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिया जाएगा तब तक खजूरी अकबरपुर के किसान दया शुगर मिल को अपना गन्ना नहीं देंगे। चाहे उन्हें अपना गन्ना किसी भी मूल्य पर क्यों न बेचना पड़े क्योंकि दया शुगर मिल प्रशासन हमेशा अपनी मनमानी करता आया है। गुरदास शर्मा ने कहा कि गन्ना एक्ट के अनुसार 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान होना चाहिए। फिर किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान देरी से क्यों किया जाता है।

मा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर आगामी सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन में किए जाने की शर्त मिल प्रबंधन को मंजूर हो तो हम अपना गन्ना दया शुगर मिल को देने पर विचार करेंगे। इस दौरान अर्जुन कुमार, सुखवीर भगत, फूल कुमार, धर्मपाल, मौ. इस्लाम, सुनील यादव, सुखवीर शर्मा, अजय यादव, संदीप कुमार, श्याम कुमार, तेजपाल, पप्पू यादव, चंचल, बीडीसी अशोक कुमार आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार