गन्ना भुगतान और ब्याज लेने तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा: भगत सिंह वर्मा
- पश्चिमी मुक्ति मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करते भगत सिंह वर्मा
देवबंद [24CN]: पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की स्थानीय कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुऐ पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सरकारें लगातार उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की उपेक्षा करती आ रही हैं जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा की योगी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को ना ही समय से गन्ना भुगतान कराया है और माननीय हाईकोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्रदेश के गन्ना किसानों को चीनी मिलों से ब्याज का भुगतान नहीं कराया है।
वर्मा ने कहा कि इसी का परिणाम है कि प्रदेश के किसानों ने रोष प्रकट करते हुए सात चरण के चुनाव से पहले ही योगी सरकार को गन्ना किसानों ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भारत सरकार के नियम के अनुसार जो चीनी मिले 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान नहीं करती हैं उन्हें 15ः वार्षिक दर से प्रदेश के गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान करना चाहिए। उत्तर प्रदेश की 120 चीनी मिलों पर प्रदेश के गन्ना किसानों का आज तक 11 हजार करोड़ रुपए ब्याज का बकाया है जिसमें सहारनपुर मंडल की 17 चीनी मिलों पर सोलह सौ करोड रुपए ब्याज बकाया है और सहारनपुर जिले की 6 चीनी मिलों पर 600 करोड रुपए ब्याज बकाया है।
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि जब तक चीनी मिलें गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान नहीं करती तब तक चीनी मिले समय से गन्ना भुगतान नहीं करेंगी इसलिए सरकार अविलंब प्रदेश के गन्ना किसानों को ब्याज दिलाने का काम करें। बैठक की अध्यक्षता चैधरी रणबीर सिंह ने एंव संचालन भगत सिंह भुल्लर द्वारा किया गया। इस दौरान चैधरी महावीर सिंह, देवी सिंह भुल्लर, रविंद्र सिंह गिल, नागेंद्र सिंह, रोहिल, सोनू, सत्यम चैधरी, अंकित चैधरी, नीरज सैनी, प्रधान रविंद्र चैधरी, प्रधान सुधीर चैधरी, वसीम, कैसर आलम, सुभाष त्यागी, हाजी सुलेमान, हाजी साजिद, नैन सिंह सैनी आदि ने मौजूद रहे।