किसानों को मिले बेहतर सुविधाएं: रविन्द्र पुंडीर
- सहारनपुर के नानौता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते मिल उपसभापति रविंद्र पुंडीर।
नानौता। किसान सहकारी चीनी मिल नानौता में मिल उपसभापति रविन्द्र पुंडीर ने मिल अधिकारियों के साथ प्रबंधन को लेकर अहम बैठक की। किसानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को उपसभापति रविन्द्र पुंडीर ने बताया कि किसानों का 22 नवंबर तक का गन्ना भुगतान उनके खातों में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर के पहले सप्ताह तक शेष बकाया भुगतान भी कराने के प्रयास तेजी से जारी हैं। बैठक में किसानों को गन्ने के बदले चीनी उपलब्ध कराने तथा किसानों को प्रेसमड दिलाने की व्यवस्था लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस व्यवस्था से किसानों को अतिरिक्त विकल्प और बेहतर सुविधा मिलने की संभावना है। उपसभापति ने मिल अधिकारियों को निर्देशित किया कि तौल में किसी भी प्रकार की देरी न होने पाए तथा किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाए। इस दौरान प्रधान प्रबन्धक अंकित कुमार, सीसीओ शिवकुमार श्रीवास, मुख्य रसायनविद डीके सोलंकी, डायरेक्टर संजयवीर राणा तथा प्रदीप राणा आदि रहे।
