किसान अच्छी पैदावार के लिए ड्रिप सिंचाई को अपनाएं – जिलाधिकारी

  • किसानों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया जाए – अखिलेश सिंह

सहारनपुर [24CN] : जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर किसानों को उसका लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पर ड्राॅप मोर क्राॅप के तहत कृषकों को कम खर्च और कम मेहनत से अच्छी पैदावार प्राप्त करायी जाने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई को अधिक से अधिक बढावा दिया जाए।

जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राॅप मोर क्राॅप) माइक्रोइरीगेशन/एकीकृत बागवानी विकास मिशन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि योजना के तहत अधिक से अधिक फर्मों का पंजीकरण कराया जाए जिससे कृषकों के पास चुनने के लिए बेहतर विकल्प हो। उन्हे कुछ चुनिन्दा फर्मों के अधीन न रहकर स्वतंत्र रूप से फर्म चुनने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि कृषकों का आॅन लाईन पंजीकरण और डी0बी0टी0 के माध्यम से उनका भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में कार्यक्रमों के लाभार्थियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राप मोर क्राप) माइक्रोइरीगेशन में 144 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 165 हेक्टेयर किया गया है। उन्होने कहा कि जनपद में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु 47 फर्म पंजीकृत किये गये है। कृषक किसी भी फर्म से इच्छानुसार खरीद कर सकते है। किसी कृषक पर किसी तरह की कोई बाध्यता नही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मंशाराम यादव, उप निदेशक कृषि श्री रामजतन मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी श्री अरूण कुमार, जिला गन्ना अधिकारी श्री कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।