शोभित विश्वविद्यालय गंगोह मेें प्रेरणा दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन

गंगोह [24CN] : प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेन्द्र जी के जन्म दिन के अवसर पर मनाये जाने वाले आयोजनों के क्रम में आज किसान गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। किसान गोष्ठी के आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुॅवर शेखर विजेन्द्र जी ने अपने संदेश में स्कूल आफ एग्रीकल्चर एण्ड एनवायारमेंट सांईसेज को बधाई दी एवं विवि द्वारा इस पहल पर कुलपति केा शुभकामनाएं दी। कुलाधिपति कुॅवर शेखर विजेन्द्र जी ने कृषकों के सतत विकास के लिए विश्वविद्यालय के निरन्तर प्रयास पर बल दिया एवं इस प्रकार के आयोजनों के लिए कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह से अनुरोध किया । कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह ने इस प्रकार के आयोजनों के लिए आश्वासन दिया।
किसान गोष्ठी में आमंत्रित विशेषज्ञों में डाॅ यशपाल सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, डाॅ0 जी0 आर0 शर्मा, व्यवसाय प्रबन्धक, क्रिस्टल क्राॅप प्रोटेक्सन तथा श्री अविनाश, कृषि तकनीकी विशेषज्ञ, इफ्को, ने किसानों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दियें। गन्ना विकास निरीक्षक, डाॅ0 यशपाल ने गन्ना किसानें को सम्बोधित करते हुए विस्तार से गन्ने की खेती के विभिन्न पहलुओं को बताया तथा किसानों को गन्ना प्रजातियों के चयन तथा प्रचलित प्रजाति 0238 को शीघ्र बदलने का अनुरोध किया। किसानों को गन्ने में लगने वाली लाल सडन, पोक्का बोंईंग तथा बेधक, अगोला बेधक के निदान के बारें में विस्तार से बताया। डाॅ0 जी0आर0 शर्मा ने तना बेधक के उपचार के लिए विभिन्न रासायनों के उपयोग को विस्तार से बताया। इफ्कों के कृषि तकनीकी विशेषज्ञ ने कृषकों को गन्ने तथा गंेहुॅ में उर्वरक के उचित प्रयोग की सलाह दी तथा कृषकों को जैविक खेती तथा जैव उर्वरक के उपयोग पर बल दिया।
कार्यक्रम का आयोजन शोभित विश्विद्यालय के कृषि विभाग द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ0 शिवानी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में अधिष्ठता कृषि ने सभी कृषकों तथा विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय एवं कुलपति महोदय को धन्यवाद प्रदान किया।