मंडलायुक्त कार्यालय पर आहूत महापंचायत में गरजे किसान
- सहारनपुर में मंडलायुक्त कार्यालय पर महापंचायत में किसानों की समस्या सुनते प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान न होने, सरकार द्वारा की जा रही वायदाखिलाफी पर रोष व्यक्त करते हुए एमएसपी पर कानून बनाए जाने तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया। किसानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन से जुड़े किसान जिलाध्यक्ष चौ. सुखवीर सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त कार्यालय पर एकत्र हुए।
महापंचायत को सम्बोधित करते हुए संगठन प्रदेश महासचिव कैलाश लाम्बा ने कहा कि मौजूदा समय में खेती किसान के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। खेती में आय बढऩे की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के हितों के मद्देनजर एमएसपी के लिए गारंटी का कानून बनाना चाहिए।
सहारनपुर जिलाध्यक्ष चौ. सुखवीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है। उन्होंने शुगर अमेंटमेंट एक्ट के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन के अंदर डिजिटल माध्यम से जोड़कर कराए जाने, नया सत्र शुरू होने से पूर्व किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने तथा सरकार से वायदे के अनुरूप किसानों को नि:शुल्क बिजली देने तथा ट्यूबवैलों पर मीटर न लगाने की अपील की। महापंचायत को मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी, बिजनौर जिलाध्यक्ष विनोद उर्फ बिट्टू, शामली जिलाध्यक्ष संदीप चौहान, जिला उपाध्यक्ष संदीप उर्फ अच्छन यादव, युवा जिलाध्यक्ष वीशु त्यागी, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव ने भी सम्बोधित किया।
महांपचायत की अध्यक्षता चौ. अनार सिंह व संचालन नवीन त्यागी ने किया। महापंचायत में चौ. प्रवीण बांदूखेड़ी राव वजाहत, नवाब सिंह यादव, दिव्यांग त्यागी, सोनू चौधरी, गुरूप्रताप सिंह, मुनीर यादव, शानू हसन, रविंद्र चौहान, प्रमोद यादव, अनिल कुमार, रविंद्र सैनी, चौ. नाथीराम, सुशील चौधरी, रामवीर समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
