बिजलीघर पर धरना दे रहे किसानो ने अधिकारियो के कार्यालयो की तालाबंदी

बिजलीघर पर धरना दे रहे किसानो ने अधिकारियो के कार्यालयो की तालाबंदी
फोटो बिजलीघर पर धरना दे रहे किसान

एसडीएम ने मौके पर पहुचकर किसानो को समझाया

नकुड 26 दिसंबर इंद्रेश। स्थानीय बिजलीघर पर भाकियु टिकैत का चल रह अनिश्चितकालीन धरने के दौरान किसानो ने बिजली अधिकारियो के कार्यालयो की तालाबंदी कर दी। जिससे प्रशासन मे हडकंप मच गया।

गुरूवार को आंदोलित किसान नाराज हो गये। उनका आरोप था कि बिजली अधिकारी उनकी समस्याआंे पर ध्यान नंही दे रहे है। यही कारण है कि उनके धरने के बावजूद अधिकारियो के कानो पर जूं नही रेंग रही है। गुस्साये किसानो ने कार्यालयो की तालाबंदी करके अधिकारियो को कार्यालयो मे घुसने से रोक दिया। मामले की सूचना एसडीएम संगीता राघव को मिली तो एसडीएम स्वयं व तहसीलदार जसमेंद्र सिंह के साथ बिजलीघर पहुच गयी। उन्होंने नाराज किसान नेताओ से बातचित कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

एसडीएम ने किसानो को आश्वासन दिया कि आगामी शुक्रवार को नायब तहसीलदार के साथ विभागीय टीम मौके पर जाकर समस्याओ का समाधान करेगी। इस मौके पर चै0 मेवाराम , प्रदीप ठाकुर, हरिसिंह, अर्जुनसिंह, वीरसिंह, अमरीश कुमार, प्रवीण कुमार, बालिंदर, राजकुमार, फखरूदीन, व डा0इदरीश अहमद आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia