विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

- सहारनपुर में तहसील देवबंद में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान।
देवबंद। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा से जुड़े किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। बाद में किसान धरने पर बैठ गए। किसानों मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी देवबंद अंकुर वर्मा को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
भाकियू वर्मा से जुड़े किसान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तहसील मुख्यालय पहुंचे तथा नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। बाद में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराए जाने मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि देश के अन्नदाता किसानों के सभी कर्ज समाप्त किए जाएं, किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाया जाए, मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराए जाएं, केंद्र में राष्ट्रीय किसान आय आयोग और प्रदेश में राज्य किसान आय आयोग का गठन किया जाए। धरना-प्रदर्शन में पं. नीरज कपिल, आसिम मलिक, मोहम्मद सलीम, रिजवान, प्यारेलाल, मांगेराम, अमित कुमार, पदम सिंह, हरपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, कालू सिंह आदि शामिल रहे।