Farmers Protest: किसानों से गतिरोध खत्म करने के लिए नई रणनीति बनाने में जुटी सरकार

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से टकराव बढ़ता देख सरकार नई रणनीति बनाने में जुट गई है। प्रदर्शन उग्र करने की किसानों की तैयारी के बीच रविवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर परिस्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान पंजाब से कुछ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। तोमर, सोम प्रकाश और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्र की ओर से प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं।
उत्तराखंड से आए कानून समर्थक किसानों ने की कृषि मंत्री से मुलाकात
इस बीच, कानून के समर्थन में उत्तराखंड से आए 100 से ज्यादा किसानों से बात करते हुए कृषि मंत्री तोमर ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से शुरुआत में कुछ परेशानी लग सकती है, लेकिन आगे चलकर ये किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होंगे। किसानों के साथ इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री तोमर ने विपक्ष पर लगाया दुष्प्रचार करने का आरोप
तोमर ने कहा, ‘सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाया, तब भी विरोध हुआ। संशोधित नागरिकता कानून लाया गया, तब भी विरोध हुआ। कृषि सुधार किए गए, तब भी विरोध हुआ। कुछ लोग हैं जो केवल विरोध करते हैं और देश को कमजोर करते हैं। यह उनका स्वभाव बन गया है।’ उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधारों को लेकर चर्चा पिछले कई वर्षो से चल रही थी। दुर्भाग्य से पिछली सरकारें इस दिशा में कदम नहीं उठा पाई। कृषि मंत्री ने कहा कि सुधारों से शुरुआत में कुछ लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लंबी अवधि में ये कदम लाभकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाएं तत्काल असर के बारे में सोचकर नहीं बनाते हैं, बल्कि उनका लक्ष्य दीर्घकालिक होता है। एक अच्छी सरकार सिर्फ मौजूदा समय में देश की सुरक्षा के बारे में नहीं, बल्कि अगले सौ साल तक विकास सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ काम करती है।
सरकार के दरवाजे खुले : जावडेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि किसानों के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं। सरकार उनकी चिंताओं पर बात करने के लिए तैयार है। मौजूदा आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है।