किसानो ने शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन मे जान गंवानेवा ले किसानो केा दी श्रद्धांजलि
- भाजपा के मंडलअध्यक्ष द्वारा किसानों के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध मे किसानो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।साथ ही किसान आंदोलन मे जान गंवानेवाले किसानो केा श्रद्धांजलि दी गयी।
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। रविवार को भाकियु नेताओ ने क्षेत्र पंचायत परिसर में आयोजित एक बैठक में किसान आंदोलन मे जान गंवाने वाले किसानो को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके अलावा किसानो की मांगो के समर्थन मे व भाजपा के तीतरों कें मंडल अध्यक्ष द्वारा की गयी टिप्पीणी रोष जताया गया।
इस मौके पर सुरेशपाल, बिेंजेंद्र सिरोही ,डा0 इदरीश, बीर सिंह नेत्रपाल स0 गुरनामसिंह, फुरकान, व शादाम, सोमपाल, कर्मजीतसिंह योगेश, शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।