छह फरवरी के चक्काजाम सफल बनाने को किसान संगठनों ने झोंकी ताकत

छह फरवरी के चक्काजाम सफल बनाने को किसान संगठनों ने झोंकी ताकत
  •  कृषि कानूनों के विरोध में छह फरवरी के चक्का जाम को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने ताकत झोंक दी है। गुरुवार को भाकियू (टिकैत), पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा और अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने गांव दर गांव जनसंपर्क कर किसानों से आहूत कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

देवबंद [24CN] :छह फरवरी को भाकियू (टिकैत) देवबंद-मंगलौर रोड पुलिस चैकी के समीप और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले किसान जामिया तिब्बिया कालेज पर स्टेट हाईवे पर चक्का जाम करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की मानकी मंदिर परिसर में महापंचायत होगी। गुरुवार को भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने ब्लाक अध्यक्ष चैधरी विनय कुमार के नेतृत्व में मकबरा, दिवालहेड़ी, बीबीपुर, मानकी, हाशिमपुरा, तलहेड़ी खुर्द, बाबूपुर नगली और कुरलकी आदि गांवों में जनसंपर्क कर किसानों से चक्काजाम को सफल बनाने का आह्वान किया। चै. सत्तार अहमद, सोनू धीमान, वरुण त्यागी, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद रहे।

सांपला बक्काल में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने बताया कि छह फरवरी को सुबह ११ बजे जामिया तिब्बिया कॉलेज के समीप स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा। मोहम्मद जाहिद, वाजिद अली त्यागी, सिफतैन, शमीम प्रधान, असजद, रियासत आदि मौजूद रहे। वहीं, मानकी मंदिर पर हुई अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की बैठक में संगठन अध्यक्ष चै. विरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि छह फरवरी की किसान महापंचायत में काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और गन्ना मूल्य भुगतान १४ दिन के भीतर किए जाने समेत किसानों के मुद्दे जोरशोर से उठाए जाएंगे। मांगेराम, ईश्वर, मामूर, मुनीर, रफल सिंह, देवेंद्र, शाहनवाज, संसार सिंह मौजूद रहे।