भुगतान की मांग को किसानों नें बजाज शुगर मिल के यूनिट हेड को बनाया बंधक

भुगतान की मांग को किसानों नें बजाज शुगर मिल के यूनिट हेड को बनाया बंधक
नागल: बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बजाज शुगर मिल गांगनोली के यूनिट हेड आरके तिवारी से मिले किसानों ने उन्हें कार्यालय में ही बंधक बना लिया, जिस पर यूनिट हैड नें दो दिसंबर तक फरवरी माह तक का भुगतान करने का आश्वासन दिया। हालांकि चीनी मिल प्रशासन यूनिट हेड को बंधक बनाए जाने की घटना से इंकार कर रहा है।
शुक्रवार को भाकियू से जुड़े किसान प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में बजाज शुगर मिल के यूनिट हैड आरके तिवारी से मिले तथा बकाया गन्ना भुगतान की मांग की। भाकियू नेताओं का कहना है कि उक्त अधिकारी द्वारा गन्ना भुगतान में असमर्थता दिखाए जाने पर किसानों नें उन्हीं के कार्यालय में यूनिट हैड को बंधक बनाए जाने की घोषणा कर दी तथा कहा कि अगर हमारा बकाया भुगतान नहीं मिलता तो हम भी यहां से नहीं जाएंगे तथा यूनिट हैड भी हमारे बीच से उठकर नहीं जा सकते। किसानों के तेवर देख यूनिट हैड नें आश्वासन दिया कि दो दिसंबर तक फरवरी माह तक के गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से राजपाल सिंह पनियाली, भूपेंद्र त्यागी, विजेंद्र काला, जितेंद्र चौधरी, पिरथी सिंह, कालू प्रधान, विनोद खन्ना आदि किसान शामिल रहे।
उधर चीनी मिल प्रशासन का कहना है कि किसानों की यूनिट हेड से वार्ता शांतिपूर्ण माहौल में हुई तथा यूनिट हेड आरके तिवारी नें आश्वासन दिया कि बकाया गन्ना भुगतान में तेजी लाई जाएगी।

विडियों समाचार