पंजाब में किसानों ने फिर रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग, कहा- आंदोलन का करें समर्थन

पंजाब में किसानों ने फिर रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग, कहा- आंदोलन का करें समर्थन

पटियाला। फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म गुड लक जैरी की टीम को पंजाब में एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार को पटियाला के पंजाबी बाग में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता वहां पहुंच गए और फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। विरोध को देखते हुए फ़िल्म शूट करने वाली क्रू टीम सामान उठाकर चली गई।

किसान संगठन की मांग है कि जाह्नवी कपूर किसानों के आंदोलन को समर्थन देंं। हालांकि जब फिल्म शूटिंग शुरू हुई थी तब भी इसका विरोध हुआ था, लेकिन जाह्नवी कपूर द्वारा किसानों में समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद किसानों ने शूटिंग शुरू करवा दी थी।

अब एक बार फिर किसानों ने शूटिंग रुकवा दी है। किसानों का कहना है कि जाह्नवी कपूर को मीडिया के सामने आकर किसानों के आंदोलन को समर्थन देना चाहिए। हालांकि फिल्म के शूटिंग स्टाफ ने इस संबंध में उन्हें ऐसा करने का आश्वासन दिया, लेकिन किसान संगठन ने मांग की कि मौके पर ही बॉलीवुड अभिनेत्री मीडिया के सामने आए। किसान नेताओं का कहना है कि पंजाबी इंडस्ट्री के सभी कलाकार और अदाकार किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैंं, लेकिन बालीबुड कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पंजाब तो आते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में एक बार भी नहीं कुछ कहा। इस कारण उनमें रोष है।


विडियों समाचार