विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया ट्रैक्टरों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन

बिहारीगढ़। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपने ट्रैक्टरों को दिल्ली की ओर मुंह करके खड़े करते हुए चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानों ने पंजाब व हरियाणा के अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज व अश्रु गैस छोड़े जाने के विरोध में चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर एकत्र हुए तथा एक दिन का सांकेतिक ट्रैक्टर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उनका कहना था कि किसानों को डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का आश्वासन देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज व अश्रुगैस के गोल छोड़कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे भाकियू टिकैत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू करने, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को तुरंत समाप्त करने, किसान परिवारों को कर्ज के जाल से मुक्त कराने के लिए व्यापक ऋण माफी योजना लागू करने, किसान का गन्ना मूल्य भुगतान शासनादेश के अनुसार 14 दिन में कराने, कृषि यंत्रों पर जीएसटी दर न्यूनतम स्तर पर किए जाने, सभी के लिए मुफ्त शिक्षा, पानी और स्वच्छता की गारंटी व नई शिक्षा नीति 2022 रद्द किए जाने, खेतों को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा पशुओं व जंगली जानवरों से राहत दिलाने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा की गारंटी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सार्वजनिक बनाए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में जिलाध्यक्ष चौ. राजपाल सिंह पनियाली, चौ. रघुवीर सिंह, गौरव यादव समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


विडियों समाचार