विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकिर किसानों ने एसडीओ व जेई को बनाया बंधक, सौंपा ज्ञापन

विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकिर किसानों ने एसडीओ व जेई को बनाया बंधक, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जड़ौदा पांडा स्थित बिजलीघर पर धरना देते किसान।

सहारनपुर [24CN]। किसान मजदूर संगठन अराजनीतिक के बैनर तले किसानों ने अघोषित विद्युत कटौती रोकने तथा जर्जर एचटी लाईन को बदलने की मांग को लेकर जड़ौदा पांडा के विद्युत उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया तथा एसडीओ व जेई को 3 घंटे तक बंधक बनाकर अधीक्षण अभियंता को अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

किसान मजदूर संगठन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष अजब सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जड़ौदा पांडा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजब सिंह ने कहा कि जब तक विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होगी तथा समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक किसान चुप नहीं बैठेंगे। इसी बीच धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ नानौता राकेश यादव व जेई सुमित कुमार को किसानों ने अपने बीच में बंधक बनाकर बैठा लिया।

इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता को मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की तथा चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान चैन से नहीं बैठेंगे तथा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।