मासिक पंचायत में समस्याओं को लेकर किसानों ने जताया रोष

मासिक पंचायत में समस्याओं को लेकर किसानों ने जताया रोष
  • सहारनपुर में बीडीओ को ज्ञापन सौंपते भाकियू अराजनीतिक से जुड़े किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक से जुड़े किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बलियाखेड़ी विकास खंड के खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

भाकियू अराजनीतिक की बैठक में किसानों द्वारा समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया गया। मासिक पंचायत के बाद किसानों ने बलियाखेड़ी विकास खंड के खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

किसानों का कहना था कि ग्रामों में किसानों की फसलों को आवारा पशुओं द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आवारा पशुओं को अविलम्ब गौशाला में भिजवाए जाने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत टूटी हुई सड़कों को अविलम्ब ठीक कराने, गांव सहजवा में कुलवीर सिंह के घर जाने वाले रास्ते को तत्काल ठीक कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को रोकने के लिए बैठक कराकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी, तहसील अध्यक्ष चौ. कुलवीर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अनुज शर्मा, अनिरूद्ध राणा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार