भाकियु टिकैत की बैठक में स्मार्ट मीटर लगाये जाने पर किसानो ने ओक्रोश जताया
नकुड 10 नवबंर इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन की बैठक में किसानो ने क्षेत्र मे स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओ पर बोझ डालने की कडी निंदा की गयी है। किसानो ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर जबरन लगाये गये तो किसान युनियन बडा आदंोलन करेगे।
किसानो ने कहा कि किसानो के टयूबवैलो पर उपकरणो की चोरी की समस्या गंभीर हो गयी है। पुलिस इन चोरियों मुकदमे तक दर्ज नंही करती। एक भी मामले का आज तक न तो ख्ुालासा हुआ है। ओर न ही एक भी बदमाश को पकडा गया है। उन्होंने क्षेत्र मे स्मैक के धंधे पर गहरी नाराजगी जतायी । कहा कि पुलिस स्मैक के धंधे के प्रति गंभीर नंही है। नशा तस्करी पर सख्ती से अंकशु लगाया जाना चाहिए।
बैठक में नेत्रपालसिंह को युनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया । इस मोके पर युनियन के सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार, युवा विंग के महासचिव मेवाराम, प्रदीप ठाकुर, डा0इदरीश अहमद, कपिल त्यागी, अनिल त्यागी, प्रवीण कुमार , बलदेव सिंह, गुरमीतसिंह, वीरसिं हआदि उपस्थित रहे।
