किसानो ने की बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज दिलाने की मांग
नकुड 28 अगस्त इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन क्रांति ने किसानो को पेंशन देने व बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज दिलाने की मांग की है।
भाकियु क्रांति ने उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबस्ट को दिये ज्ञापन मे कहा है कि सरकार बकाया बिजली बिलो पर उतना ब्याज ले जितना किसानो को बकाया गन्ना मूल्य भूगतान पर दिय ा जाता है। साथ ही साठ वर्ष से उपर के सभी किसानो को पेंशन दी जाये। सरकार बेरोजगार युवाओ को रोजगार दे। किसानो ने युरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की है।
इस मौके पर युनियन के राष्टरीय अध्यक्ष प्रेमसिंह राणा, कुलबीरसिंह , आदि उपस्थित रहे।