भाकियू रक्षक से जुडे किसानों ने जिला मुख्यायल पर किया प्रदर्शन
 
						- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते किसान।
सहारनपुर। किसानों की विभिन्न समस्याओ को आज भाकियू रक्षक से जुडे किसानों ने जिला मुख्यायल पर प्रदर्षन किया और जिलाधिकारी को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। आज भाकिूय रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेन्द्र सिंह ओहलान के नेत्तृव में संगठन से जुड़े किसान जिला मुख्यालय पहुं्रचे और किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा किसानो की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, जिस कारण किसानों को विभिन्न समस्यओं से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा गन्ना के बकाया मूल्य समय नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में तीस रूपये की मूल्य वृद्धि को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि गन्ना मूल्य पांच सौ रूपये घोषित किया जाये ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि नागल बस स्टैंड पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाये, तलाबो को अतिक्रमण मुक्त किया जाो ताकि बरसात के दिनों में सडक़ों पानी न भरे, जिला मुख्यायल पर किसान भवन को निर्माण हो, गन्ना को समर्थन मूल्य पांच सौ रूपये हो,बजाज चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य शीघ्र दिलाया जाये, पीएम अमृत जल योजना में क्षतिग्रस्त सडक़ों को जल्द ठीक कराया जाये, युमना नदी मेें हो रहे अवैध खनन को तत्काल बंद कराया जाये और किसानों के खेतों 33 हजार किलोवाट लाइन के लगे खम्बों का किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाये।
प्रदर्शन के उपरांत किसान प्रतिनिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक देहात व उपजिलाधिकारी से मिले और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सुनील ठाकुर, मौ.इसरार, जितेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, अब्दुल सलाम, गजेन्द्र नौसरान, पप्पू, राहुल चैधरी, सुभेसिंह महिक, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।

 
			 
			 
			 
			 
			