आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- फाईल फोटो शेर सिंह
नकुड 27 नवबंर इंद्रेश। केातवाली क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में किसान ने आर्थिक तगंी के चलते पेड पर फासंी पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है। रानीपुर निवासी चालिश वर्षीय किसान शेर सिंह पुत्र इलमसिंह अपने खेत पर गया था। उसने खेत में आम के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आस पास खेत के किसानो ने उसे पेड पर लटके देखा तो इसकी सूचना परिजनो को दी । जिससे शेर सिंह के घर मे कोहराम मच गया। परिजन तुरंत खेत मे पहुचे। जंहा उन्होंने उसके शव को पेड से उतारा। पंरतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
ग्रामीणो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। शेर सिंह अपने पीछे चार बेटिया छोडकर गया है। उसकी मौत से परिजनों मे मातम है।
बताया जा रहा है कि शेर सिंह लंबे समय से सरकारी व गैर सरकारी कर्ज के मकडजाल मे फंसा था। उसपर कर्ज चुकाने का दबाव था । तो साथ ही परिवार की जिम्मेदारी भी थी। कर्ज के दबाव को न सहपाने के चलते उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया। प्रभारी निरिक्षक जसबीरसिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।