आगामी विधानसभा चुनाव में बनेगी किसान सरकार

आगामी विधानसभा चुनाव में बनेगी किसान सरकार
  • सहारनपुर में रालोद में शामिल होने वालों का स्वागत करते पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष मेहरूद्दीन समेत कई पार्टियों के नेताओं ने रालोद की नीतियों में आस्था जताते हुए शामिल होने की घोषणा की। देहरादून चौक स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद लगातार मजबूत हो रहा है। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद युवाओं में पार्टी के प्रति उत्साह है।

जिलाध्यक्ष राव कैसर ने कहा कि आने वाले समय में किसानों की सरकार बनेगी जिसमें रालोद व जयंत चौधरी की अहम् भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मजबूती व लग्न के साथ जुट जाएं। इस दौरान प्रदेश सचिव ठा. रजनीश, भूरा मलिक, पार्षद आसिफ अंसारी, प्रीतम सैनी, पंकज चौधरी, अनुज वर्मा, राव मोहसिन, राव शौकत, अर्जुन सिंह, धर्मवीर सिंह, इनाम, राशिद, सलीम गुर्जर, अदनान, नवाज खान, परवेज मलिक, समीर अहमद, इकबाल आदि मौजूद रहे।