shobhit University Gangoh
 

स्थानांतरण होने पर डीआईओएस को दी विदाई

स्थानांतरण होने पर डीआईओएस को दी विदाई
  • विदाई समारोह में डीआईओएस अरुण दूबे को प्रतीक चिन्ह देते दून वैली के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता।

देवबंद [24CN] । नगर के ओद्योगिक क्षेत्र मे स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दूबे कोअन्य जनपद में स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी गई।

शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित हुए समारोह में डीआईओएस अरुण कुमार दूबे ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए वर्क एवं कंडक्ट अति आवश्यक है। समय के साथ-साथ शिक्षा प्रदान करने का स्वरूप भी बदला है। आज के समय में स्मार्ट शिक्षा व इनोवेशन का समावेश अत्यंत जरूरी हो गया है। उन्होंने विदाई समारोह आयोजित करने पर विद्यालय स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया। संस्था के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने अरूण दूबे के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, ब्रांच हैड अर्चना शर्मा व विक्की जैन आदि रहे।

Jamia Tibbia