विराट और रोहित को देखने के लिए फैंस को करना पड़ेगा और लंबा इंतजार? इस सीरीज पर छाए संकट के बादल

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरे के खत्म करने के बाद तय शेड्यूल के मुताबिक अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं। फैंस बेसब्री के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस सीरीज पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। बांग्लादेश में अभी जिस तरह के हालात हैं उसको देखते हुए इस सीरीज का तय समय पर हो पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में विराट और रोहित के देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
BCB अध्यक्ष ने भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर क्या कहा?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष ने इस दौरे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बांग्लादेश के आगामी दौरे पर अपनी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। बोर्ड ने सोमवार (30 जून) को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपनी 19वीं मीटिंग की। बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई के साथ हमारी पॉजिटिव चर्चा हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त चर्चा ये हो रही है कि हम इस सीरीज को कैसे करा सकते हैं और अगर हम इसे अभी आयोजित नहीं कर सकते हैं, तो हम इसे भविष्य में किसी अन्य संभावित समय पर कराएंगे। बीसीसीआई इस वक्त सरकार के मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेलते हुए नजर आए थे रोहित और कोहली
विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो वे टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में विराट और रोहित के फैंस बेसब्री के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे। अगर इस सीरीज के शेड्युल में बदलाव किया जाता है तो फिर उनको देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में साथ खेलते हुए नजर आए थे।