प्रशंसकों ने किया पाश्र्व गायक का जोरदार स्वागत

- सहारनपुर में पाश्र्व गायक शादाब फरीदी का स्वागत करते प्रशंसक।
सहारनपुर [24CN]। प्रख्यात पाश्र्व गायक शादाब फरीदी व उनके भाई आसिफ फरीदी का आज सहारनपुर पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। सहारनपुर के मूल निवासी शादाब फरीदी पाश्र्व गायकी के क्षेत्र में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुके हैं। स्थानीय चकरौता रोड स्थित युवा समाजसेवी ईशान साबरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर, पूर्व जिलाध्यक्ष व एआईसीसी मेम्बर जावेद साबरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली गुर्जर ने पाश्र्व गायक शादाब फरीदी व उनके भाई आसिफ फरीदी का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान शादाब फरीदी ने अपने संस्मरण प्रशंसकों के साथ साझा किए।
गौरतलब है कि पाश्र्व गायक शादाब फरीदी मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने फिल्म गुंडे, जश्न ए इश्क, धूम-3 में मलंग-मलंग, दबंग-2 में फेविकोल ने दगाबाज रे, एजेंड विनोद हे न्यू सोनिया तेरे बिन, बजरंगी भाईजान में हनुमान चालीसा, बाजीराव मस्तानी में दीवानी मस्तानी व आज इबादत, सुलतान टाइटल सॉंग फॉर सलमान खान व राब्ता, जुदाइयां गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। स्वागत कार्यक्रम में युवा समाजसेवी ईशान साबरी, मो. अख्तर गौर, बंटी प्रधान, आशिक आदि मौजूद रहे।