स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने लगाया अनदेखी का आरोप
सहारनपुर [24CN]। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुनवाई न किये जाने से क्षुब्ध स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने कहा कि उनके बड़ो ने देश को आजाद कराने के लिए जो बलिदान दिया था, उनके सपने आज भी अधूरे हैं।
ब्रहमपुरी कॉलोनी में आयोजित एक बैठक में स्वतंत्रता सेनानी स्व.चंद्रबली शर्मा के पुत्र ओम प्रकाश ने कहा कि शहीदी दिवस हो या कोई राष्ट्रीय पर्व, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को बुलाकर सम्मानित किया जाता है जिसके लिए हम सभी आभारी हैं लेकिन जब किसी काम से प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगायी जाती है तो वहां कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 7-8 सालों से उनकी अविवाहित बन सुशीला शर्मा पिता की पेंशन के लिए भटक रही है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।
गृह मंत्रालय से जब गुहार लगायी तो उन्होने पीपीओ के ओरिजनल कागज लाने को कहा जिसे न तो कोषागार दे रहा है और न बैंक। कई बार जरूरत के तमाम कागजात जमा कराये जा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के कई अन्य लोगों ने भी अपनी परेशानियों को सार्वजनिक किया। इस मौके पर हरीश पंवार, कवंर जहां, अनिल त्यागी, सलीम, सुनीता देवी, मुकेश कपिल, सुशीला शर्मा, जोगेन्द्र समेत कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक लोग मौजूद रहे।
