देवबंद में नकली खाद व कीट नाशक दवाई बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

जिला खादय अधिकारी व कृषि विभाग की टीम ने सयुंक्त टीम ने किया खुलाशा
मौके से भारी मात्रा में नकली खाद व दवाईंया की बरामद
देवबंद: जिला खादय अधिकारी व कृषि विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से नकली खाद व कीट नाशक दवाई बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। छापामारी करने वाली टीमो ने मौके से भारी मात्रा में नकली खाद व दवाई बरामद की है। हालांकि फैक्ट्री को कौन संचालित कर रहा था यह अभी पता नही चल पाया हैै।
जिला खादय अधिकारी धीरज सिंह ने कृषि विभाग की टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को देवबंद के सांपला रोड पर चल रही एक फैक्ट्री में छापामारी की। छापामारी के दौरान मौके से खाद व कीटनाशक दवाऐं बनाने वाली प्रतिष्ठित कम्पनीयों के हाॅल मार्क, भारी मात्रा में नमक और लाल मिटटी के कटटे, खाद कम्पनियों के हाॅल मार्क भी बरामद हुए।
पिछले दिनों इन नकली दवाओं और खाद के प्रयोग से क्षेत्र के किसानो की सैंकडो बीघा फसल खराब हो गई थी और किसानों ने जिलाधिकारी से इस फैक्ट्री की शिकायत की थीं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश पर खादय आपूर्ति अधिकारी धीरज सिंह ने कृषि विभाग की टीम के साथ मिलकर सांपला रोड स्थित फैक्ट्री में छापामारी की। इस दौरान उन्होने बताया कि मौके से लाल रंग की मिटटी और नमक भारी मात्रा में बरामद हुआ है तथा एन ओ पी व अन्य कम्पनियांें के खाली बैग भी बरामद हुए। उन्होने बताया कि इस फैक्ट्री से पकडा गया सभी सामान जब्त कर लिया गया है और इसको सील कर दिया गया है।
धीरज कुमार ने बताया कि पूरी जांच रिर्पोट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी और उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। हालांकि खादय आपूर्ति अधिकारी धीरज कुमार ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नही की है। लेकिन बताया जा रहा है कि मौके से तीन आरोपियों को पकडा गया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक ये भी पुष्टि नही की कि नकली खाद व कृषि में प्रयोग होने वाली नकली दवाओं की इस फैक्ट्री को कौन संचालित कर रहा था।