मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक: एसडीएम अजय अम्बष्ट
- गंगोह में भगवती मेले का फीता काटकर शुभारम्भ करते एसडीएम व सीओ
सहारनपुर। शाकम्भरी मेले के समकक्ष भरने वाले श्री भगवती मेले का शुभारम्भ एसडीएम, सीओ व अन्य ने फीता काटकर किया।
अपने उद्घाटन भाषण में एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट ने कहा कि भगवती मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। जो सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी प्यार व भाईचारे को बढावा देने वाला है। मेले में आने वाले दुकानदारों व श्रद्धालुओं की भावनाओं का आहत न होने देने की नसीहत देते हुए उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। सीओ गंगोह मुनीष कुमार ने कहा कि आयोजक मेले में कोई भी ऐसा कार्य न होने दें, जो सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था को प्रभावित करता हो। महंत सुशील शर्मा ने शुभाशीष दिया।
भाजपा नेता ईश्वर गोयल, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल मितल, मा. मेघगोपाल गोयल, समाजसेवी योगेन्द्र गर्ग व सीएचसी प्रभारी डाॅ. रोहित वालिया रहे। अध्यक्षता सुधीर अग्रवाल, संचालन डाॅ. अमित गर्ग व आभार प्रबन्धक डाॅ. राकेश गर्ग ने किया। अतिथियों का स्वागत करने वालों में सुदीप तायल, श्रवण शर्मा, रमेश थापा, कुमार फौजी, रजत, सुयश, सुहैल, कर्ण, ब्रजमोहन, अजय, विजेन्द्र, उमंग आदि रहे। जिपंस सुशील कम्हेडा, राकेश आर्य, जितेन्द्र जागलान, अरविन्द टेबक, राजेश्वर शर्मा, गगन गर्ग, राजेश काका, तरुण तायल शशांक गोयल आदि रहे।