मस्जिद में चोरी की नाकाम कोशिश

नकुड 11 जनवरी इंद्रेश। चोरो ने मस्जिद को भी नंही बख्शा। नगर की शेखजादागान मस्जिद में चोरो ने मस्जिद मे चोरी का प्रयास उस समय नाकाम हो गया जब आस पास के लोगो के आने से चोर सामान छोडकर फरार हो गये।

मौ0 बंजारान में शेखजादागान मस्जिद है। अज्ञात व्यक्तियों ने मस्जिद के हुजरे मे घुसकर वहंा रखा सामान उठा लिया। उस समय मस्जिद मे मगरिब की नमाज अता की जा रही हैं । परंतु तभी नमाज खत्म हुई तो लोगो को आते देख चोर सामान वंही छोडकर फरार हो गये। नमाज खत्म होने पर नमाजियों ने मौके पर सामान पडा देखा। तो लोग सकते मे रह गये। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत नंही आयी है। शिकायत आयी तो जांच करायी जायेगी।