चंदपालखेडी मे देर रात दो गुटो मे विवाद के बाद मारपीट
- देर रात थाने मे तहरीर देने के लिये गया पिडित पक्ष
नकुड 17 अप्रैल इंद्रेश। नकुड नगर से सटे चंद्रपालखेडी मे बीती रात देा पक्षो मे हुए विवा के बाद फायरिंग तक हो गयी। मौके पर पुलिस पंहुचने से पहले ही हमलावर मोके से फरार हो गये।
चंद्रपालखेडी मे नयागांव रोड पर आजाद पुत्र यासीन का मकान है। आजाद का आरोप है कि देर रात उसके घर पर पास मे ही स्थित एक नर्सिंंग होम का संचालक व उसका स्टाफ उसके घर पंहुचे । उन्होंने घर पर पहुंचते ही गालीगलौच व मारपीट शुरू कर दी। उन्हे रोकने का प्रयास किया तो आरोपिये ने पथराव शुरू कर दिया। आरेाप है कि हमलावरो ने फायरिंग भी की।
घटना के बाद आजाद ने कोतवाली लिखित शिकायत देकर जानमाल की सुरक्षा करने व आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।