न्यायालय द्वारा मुकदमा खारिज किए जाने पर जताई खुशी
सहारनपुर। विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा की बैठक में महासभा के अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे को न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने पर खुशी जताई गई तथा झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
महासभा के शिविर कार्यालय पर अध्यक्ष प्रकाश चंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महासभा के अध्यक्ष प्रकाश चंद द्वारा ओमपाल पांचाल समेत 11 पदाधिकारियों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके चलते ओमपाल पांचाल ने अपने गांव की एक महिला से साजिश के तहत प्रकाश चंद समेत चार पदाधिकारियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था जो पुलिस विवेचना में झूठा पाया गया तथा न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया। जिस पर सभी खुशी व्यक्त की।
अध्यक्ष प्रकाश चंद ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले ओमपाल पांचाल का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा मुकदमा खारिज होने से सत्य की जीत हुई है। बैठक में राजकुमार धीमान, धर्मपाल धीमान, ऋषिपाल विश्वकर्मा, विनोद कुमार धीमान, नरेंद्र कुमार धीमान, जयप्रकाश, नीटू धीमान, शिवकुमार धीमान, जयभगवान धीमान, विनय कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार, श्यामलाल धीमान, पवन कुमार धीमान, वीरेंद्र धीमान आदि सैंकड़ों सदस्य मौजूद रहे।
