शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में भाकियू अराजनीतिक की बैठक में शामिल किसान।
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक पंचायत में शासन व प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं की अनदेखी किए जाने पर रोष जताया गया तथा किसानों की समस्याओं से सम्बंधित जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई।
कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौ. कुलवीर सिंह ने कहा कि जनपद में मूसलाधार बारिश व जलभराव के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं। इसके बावजूद अभी तक शासन- प्रशासन द्वारा किसानों को कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है। मासिक पंचायत के बाद किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बाढ़ के कारण खराब की हुई किसानों की फसलों का शीघ्र ही सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने, बजाज शुगर मिल से किसानों बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने, जल निगम द्वारा गांव भोजपुर में डाले गए पानी की टंकी के पाइपों की जांच कराकर दोबारा ठीक कराने तथा विद्युत विभाग द्वारा फर्जी बिल भेजकर किसानों के किए जा रहे उत्पीडऩ पर रोक लगाए जाने की मांग की। इसके बाद किसानों ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र से मुलाकात की तथा समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. जगपाल सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शेरपाल राणा, आसिफ चौधरी, मंडल महासचिव कुलवीर चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष हरवीर राणा, रामपुर मनिहारान तहसील अध्यक्ष शेखर चौधरी, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, सुमित चौधरी, राजीव चौधरी, रामपुर मनिहारान ब्लाक अध्यक्ष संजय चौधरी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।