सरसावा क्षेत्र मे बीएलओ सहायक हटाने पर जताया रोष, निष्पक्ष व पारदर्शी हो एसआईआर की प्रक्रिया- फरहाद आलम

सरसावा क्षेत्र मे बीएलओ सहायक हटाने पर जताया रोष, निष्पक्ष व पारदर्शी हो एसआईआर की प्रक्रिया- फरहाद आलम
एसडीएम से मिलकर पत्रकारो से मिलते फरहाद आलम

नकुड 27 नवबंर इंद्रेश। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहाद आलम ने सरसावा क्षेत्र में प्रशासन पर रहस्यमय तरीके से इकत्तिस बीएलओ सहायको को हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसआईआर निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहाद आलम ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार से मिलकर कहा कि प्रशासन ने दो दिन पूर्व अचानक 31 बीएलओ सहायको को हटा दिया। इन बीएलओ सहायको को बीस नवबंर को ही रखा गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई से राजनीतिक साजिश की बू आ रही है। उन्होंने बिना शर्त इन बीएलओ सहायको को फिर से रखने की मांग की। उन्होंने कहा िकवे इस मामले का जिलाधिकारी के समक्ष रखेगें।

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल तो एसआईआर का काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे मे काम करने वालो को हटाने का कोई अर्थ ही नंही है। काम करने वाले सहायको से काम कराया जायेगा। इस मौके पर शादाब , दिलशाद, वसीम सलमानी, उस्मान, अनस प्रधान, शमीम असांरी, युसुफ अहमद, नसीम सलमानी, शादाब प्रधान, इकराम ठेकेदार, अबुबकर हसीब, अहकाम , इनाम, आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply