जीएसटी की विसंगतियों पर जताया रोष
सहारनपुर [24CN] । भारतीय व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जीएसटी की विसंगतियों व विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर से आने वाली परेशानियों पर रोष व्यक्त किया गया। पुल खुमरान स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि जब से विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तब से विद्युत बिल दोगुने हो गए हैं तथा विद्युत बिल जमा कराए जाने के बाद भी नए बिल में पुराने बिल जुड़कर आ रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग परेशान है।
उनका कहना था कि व्यापारी अपना काम करें या विद्युत विभाग के चक्कर काटते रहें। इसके साथ-साथ स्मार्ट मीटर में यह भी प्राविधान कर दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति परिस्थितिवश अपना बिल समय से जमा नहीं करा पा रहा है तो उसकी विद्युत आपूर्ति बिना सूचना के तुरंत बंद कर दी जाती हैं।
जिला मंत्री आशीष प्रकाश गुप्ता व कोषाध्यक्ष अजय सूरी ने कहा कि जीएसटी से पहले लागू वैट कर प्रणाली में वस्तुओं पर वैट कर लगाया जाता था परंतु जीएसटी कर प्रणाली आने के बाद खाद्य वस्तुओं पर कर समाप्त कर दिया गया है। लेकिन व्यापारियों के पास जो खाद्यान्न का स्टॉक था उस पर सरकार द्वारा टैक्स मांगा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी ग्राहक से अपना टैक्स वसूल नहीं कर सकते क्योंकि खाद्य वस्तु टैक्स टैक्स फ्री है। बैठक में मनोज गोयल, माईदयाल मित्तल, संजीव कर्णवाल, अनुज गुप्ता, अक्षय जैन, राजीव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, गोपाल वर्मा, शालू सिद्दीकी, मयंक जैन, पारस सिंघल, हर्ष मोहन, शुभम मित्तल, सुनील विजन, विक्की पुरी, स. बलजीत सिंह दुआ आदि मौजूद रहे।