महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुझाव

महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुझाव
  • सहारनपुर में आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अतिथिगण।

सहारनपुर। भारतीय चिकित्सा संघ जिला शाखा एवं एसओजीएस के संयुक्त तत्वावधान में महिला सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं, उनके लक्षणों व रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूक करना था। हकीकतनगर स्थित आईएमए भवन आज महिला सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की।

जिसमें डॉ. त्रिप्ति सक्सेना (मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली) ने महिला कैंसर के सामान्य लक्षण, आवश्यक जांच व समय पर पहचान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी, डॉ. रेणु सिंघल ने मेनोपॉज के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलाव और जीवनशैली में सुधार पर मार्गदर्शन दिया, डॉ. सीमा अग्रवाल ने यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस के कारण, प्रभाव व आधुनिक उपचार विकल्प बताए, डॉ. अनिता मलिक ने ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम, बचाव व उपचार के उपाय समझाए, डॉ. रितु जैन ने पेरीमेनोपॉजल ब्लीडिंग के कारणों व जांच की आवश्यकता पर चर्चा की। डॉ. प्रवीण शर्मा ने प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग की उपयोगिता पर बल दिया तथा घातक बीमारियों से बचाव हेतु समय पर जांच को आवश्यक बताया। आईएमए की सामाजिक सचिव एवं शिविर की संयोजक डॉ. रितु जैन ने बताया कि यह आयोजन आईएमए और एसओजीएस की समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिविर में शहर की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।