विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच
- सहारनपुर में बार सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारम्भ करते न्यायिक अधिकारी।
सहारनपुर। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से बार सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
दीवानी कचहरी के बार सभागार में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ जिला जज तरुण सक्सेना द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के लिए समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि इसका लाभ अधिवक्ताओं को मिल सके। अध्यक्ष राजीव गुप्ता और महासचिव निशांत त्यागी ने मैक्स हॉस्पिटल से आई चिकित्सक डॉक्टर दृष्टि गुप्ता व उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
डॉ. दृष्टि गुप्ता ने कहा कि सुबह की सैर करने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इससे हृदय रोग का खतरा भी कम हो जाता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को योग करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने बुखार, खांसी, नजला, जुकाम, रक्तचाप, शुगर, वजन की जांच की। सुबह 11रू00 बजे शाम 3रू00 तक आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 500 अधिवक्ताओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर एडीजे बृजेश कुमार शर्मा, अहमद खान, श्री प्रकाश तिवारी, आलोक शर्मा, शाश्वत पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह, प्रमोद शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, शीशपाल पुंडीर,अभय सैनी, राजेंद्र सिंह चैहान, राहुल त्यागी,आदि उपस्थित रहे।