विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की सैंकड़ों रोगियों के स्वास्थ्य की जांच
![विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की सैंकड़ों रोगियों के स्वास्थ्य की जांच](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/09/21spur2.gif)
- सहारनपुर में शिविर में रोगियों की जांच करे विशेषज्ञ चिकित्सक।
सहारनपुर [24CN]। नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति एवं महिला शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 695 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित उपचार का परामर्श दिया।
नुमाईश कैम्प शक्तिनगर स्थित डेरा बाबा उत्तम दास परिसर में आयोजित शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष अश्विनी सुखीजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक व महंत बाबा महेंद्र दास ने किया। जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, डा. शिवांका गौड़, रूही अंजुम, भारत भूषण, बब्बू, पुष्पा रानी, पूजा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। शिविर में चिकित्सक डा. आर. एन. सैनी, डा. संजीव छावड़ा, डा. राजेश गर्ग, डा. इलमा व डा. लव कुमार ने 695 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित उपचार लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह व अर्चित अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी, तमन्य खनिजो, सिम्पल मकानी, प्रिया सैनी, नीरू, ऋतु टंडन, विनीत चौहान, जूली पुंडीर, शंकर अरोड़ा, विपिन शर्मा, छवि चौहान, प्रियंका गोयल, अनु शर्मा, प्रीति ठकराल, दीपाली शर्मा, आशा सब्बरवाल, सुधा धीमान, प्रवीण चौधरी, विनीत कश्यप, नेहा, नीलम गोपाला, नूतन वर्मा, कविता कुमारी, आशा बघेल, राजेश्वरी देवी, रोजी अरोड़ा आदि मौजूद रही।