सेवा पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी भव्य प्रदर्शनी सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रहेगी प्रदर्शनी

सेवा पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर लगाई गयी भव्य प्रदर्शनी सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक रहेगी प्रदर्शनी
  • सहारनपुर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथिगण।

सहारनपुर। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीसिडको के अध्यक्ष वाई. पी. सिंह, महापौर डॉ. अजय सिंह, विधायक नगर राजीव गुम्बर द्वारा फीता काटकर किया गया। वाई. पी. सिंह ने सहारनपुर वासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सेवा भाव सराहना की।

उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जी के बाल्यकाल से प्रधानमंत्री बनने तक सेवा भाव में उनके कार्यों को प्रदर्शित किया गया जो युवाओं को प्रेरणा देते है। विधायक नगर राजीव गुम्बर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का सम्पूर्ण जीवन एक उदाहरण है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया। अपने जीवन का एक-एक पल देकर राष्ट्र को विश्व की महाशक्ति के रूप में बनाने और गरीब कल्याण के लिए उनको नमन करता हूँ।

महापौर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा है कि देश महिलाओं, युवा, किसान, गरीबों के द्वारा ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को जन सहभागिता एवं जनांदोलन बनाने के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से सभी जनपदवासी अपनी राय दे सकते है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी, नूतन शर्मा, हेमंत अरोड़ा, किशोर शर्मा, योग चुघ, विक्रम शर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia