सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने ली शपथ

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने ली शपथ
  • सहारनपुर में अधिवक्ता एसोसिएशन के परिचय समारोह में मंचासीन अतिथि।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के परिचय समारोह में जिला जज सर्वेश कुमार, महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा बार व बैंच के बीच मधुर सम्बंध कायम करने की आवश्यकता पर बल दिया। दीवानी कचहरी स्थित बार प्रांगण में आयोजित परिचय समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज सर्वेश कुमार, महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सैनी एडवोकेट के नेतृत्व में सभी 11 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला जज सर्वेश कुमार ने कहा कि बार व बैंच के बीच मधुर सम्बंध कायम रहने चाहिए ताकि वादकारियों को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने दीवानी कचहरी परिसर में साफ-सफाई रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शीघ्र ही मल्टीपल पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी।

महापौर संजीव वालिया ने कहा कि सहारनपुर नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों व योजनाओं से दीवानी कचहरी परिसर को भी संतृप्त कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से पीडि़त व शोषित वर्ग के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक पहल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सक के बाद अधिवक्ता भी एक ऐसा पेशा है जिस पर जनता को पूरा भरोसा होता है। इसलिए अधिवक्ता जनता के भरोसे व विश्वास को कायम रखने का प्रयास करे। परिचय समारोह को बाबू बिसम्बर सिंह एडवोकेट, ब्रह्मजीत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अमरीश पुंडीर, रणधीर सिंह, हेमंत मित्तल, अश्विनी शर्मा, राजेश गुप्ता, जमाल साबरी समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार