त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सहारनपुर [24CN]। त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों का उप निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री अखिलेश सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए। उन्होने कहा कि विकासखण्ड पुंवारका एवं बलियाखेडी के लिए उप जिलाधिकारी सदर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती की गयी है। इसी प्रकार विकासखण्ड नागल व देवबन्द में उपजिलाधिकारी देवबन्द को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, साढौली कदीम व मुजफ्फरबाद में उप जिलाधिकारी बेहट, रामपुर मनिहारान व नानौता में उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान तथा नकुड, गंगोह व सरसावा में उप जिलाधिकारी नकुड को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती की गयी है।