आबकारी निरीक्षकों ने किया शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण

आबकारी निरीक्षकों ने किया शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
  • सहारनपुर में शराब की दुकानों का निरीक्षण करते आबकारी निरीक्षक।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने महानगर की विभिन्न शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और वहां बोतलों पर लगे होलोग्राम एवं ओवररेटिंग की गहनता के साथ चैकिंग की। गौरतलब है कि क्रिसमस पर्व के मद्देनजर प्रदेश शासन ने महानगर में शराब की दुकानों को 11:00 बजे तक खोलने का आदेश दिया था। देर रात महानगर में सैक्टर 1 और सैक्टर 2 के आबकारी निरीक्षकों ने शहर की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।

सैक्टर 1 के आबकारी निरीक्षक अक्षय चैधरी और सैक्टर-2 आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह चैहान महानगर में शराब दुकानों का निरीक्षण करते हुए शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम, रजिस्टर, मशीन का निरीक्षण किया और दुकानों पर सेल परचेज भी करवाया ताकि पता चल सके महानगर में कहीं शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग तो नहीं हो रही। परवर्तन दल के सहायक  आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार वर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त नीरज कुमार द्विवेदी की टीमों ने चेकपोस्टों पर और महानगर में संदिग्ध स्थानों पर पैनी नजर रखते हुए चैकिंग की। इस दौरान शराब की दुकानों पर भी दोनों सहायक आबकारी आयुक्तों ने ओवर रेटिंग भी चेक की गई।

उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया 24 दिसंबर 25 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11:00 बजे तक खुली रहेंगी। इसी कड़ी में प्रवर्तन दल के सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार वर्मा, नीरज द्विवेदी ने गुप्त तरीके से चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण करने वाली टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, आबकारी सिपाही पप्पू कुमार, महिला आबकारी सिपाही आशा, आबकारी सिपाही हरपाल, महिला सिपाही परमिंदर मौजूद रही।


Leave a Reply