त्यौहारों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने कसी कमर

- सहारनपुर में अपने कार्यालय में अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार।
सहारनपुर। उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में अवैध शराब की बिक्री, कसीदगी एवं कच्ची शराब नहीं बनाने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उप आबकारी आयुक्त श्री कुमार आज अपने कार्यालय कक्ष में अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं दशहरा पर्व होन के कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि गांव-देहात में कच्ची शराब बनाने वालों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि चेक पोस्टों पर अंतर राज्य शराब की तस्करी पर आबकारी की कड़ी नजर रहेगी। चैकिंग के लिए आबकारी निरीक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी जो प्रत्येक स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी। उन्होंने अपने कार्यालय से आदेश जारी करते हुए मंडल के सभी जिला आबकारी अधिकारियों एवं प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 2 अक्टूबर को सभी दुकानों की बंदी का कड़ाई से पालना कराना सुनिश्चित करें। आबकारी निरीक्षक अपने-अपने सर्किल में चैकिंग अभियान चलाकर कच्ची शराब के निर्माण, अवैध शराब की कसीदगी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने का काम करें। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त अवधेश कुमार वर्मा, हरिशंकर शुक्ला, आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार, आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक विकास यादव, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह चैहान, आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह मौजूद रहे।