शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आनलाईन हुई परीक्षाएं

गंगोह: कोविड़-19 के चलते शोभित विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को आन-लाईन मोड़ पर संचालित करके निश्चित समयावधि पर पूर्ण करा दिया। साथ ही विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियो की मध्यावधि परीक्षाएं भी आन-लाईन सफलतापर्वूक आयोजित करा दी है।

परीक्षा में उपस्थित रहने वाले छात्रों की प्रतिशत तकरीबन 90 फीसदी रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक वरूण बंसल ने बताया कि मध्यावधि परीक्षाएं सफलतापर्वूक सम्पन्न करा दी गयी है और अब विश्वविद्यालय फाइनल परीक्षा भी आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है। कहा परीक्षा को सरकार द्वारा जारी गाइड़लाइन को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया गया है। परीक्षा को आन-लाईन आयोजित कराने का उद्देश्य सामाजिक दूरी को बनाये रखना है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) डी0 के0 कौशिक ने बताया कि परीक्षा में सरकार द्वारा जारी सभी गाइडल़ाइन्स को ध्यान मे रखा गया है एवं भविष्य में भी ध्यान रखा जायेगा। प्रति कुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव डा0 महीपाल सिंह ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

 


विडियों समाचार